प्लेटफार्म पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में बोरे में मिला युवती का शव

वाराणसी (हि.स.)। बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक युवती का शव बोरे में मिला है। मृत युवती के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर बोरे में भरा गया था। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ ने बोरे से शव को बाहर निकलवाया। छानबीन के बाद शिनाख्त के प्रयास में सफलता न मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव का हालत देख कर संभावना जताई गई कि उसकी हत्या कर शव को बोरे में भर ट्रेन की जनरल बोगी में रख हत्यारे फरार हो गए।

स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर इंटरसिटी एक्सप्रेस मंगलवार की देर रात पहुंची थी। यात्रियों के ट्रेन से उतरने के बाद रेलवे के सफाई कर्मचारियों ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में संदिग्ध रूप से एक जूट का बोरा पड़ा हुआ है। उसमें से बदबू भी आ रही है। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी प्रभारी को इसकी जानकारी दी तो देर रात ही जीआरपी बोगी में पहुंच गई। छानबीन के बाद बोरे को खोलकर देखा गया तो उसमें लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवती का शव पड़ा था। उसके हाथ व पैर में रस्सी बंधा हुआ था। रेलवे पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलवाकर छानबीन करवाई।

श्रीधर/मोहित

error: Content is protected !!