प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने चार घंटे में काबू पाया

मथुरा (हि.स.)। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार की आधी रात को प्लास्टिक फैक्टरी के कबाड़ गोदाम में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने चार घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।

थाना गोविन्द नगर क्षेत्र अंतर्गत गोकुल रेस्टोरेंट के पास इंडस्ट्रियल एरिया में प्रमोद खंडेलवाल तथा गिरधारी खंडेलवाल की रसिक प्रोडक्ट के नाम से फैक्टरी है। इस फैक्ट्री में पॉलिथीन,प्लास्टिक से संबंधित सामान बनाए जाते हैं। रविवार रात को फैक्टरी परिसर में बने कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। आग फैक्टरी परिसर में अंदर पहुंचती उससे पहले ही सूचना मिलने पर दमकल कर्मी दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गए।

चीफ फायर ऑफिसर नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग को समय रहते कंट्रोल कर लिया गया। आग को काबू में करने के लिए करीब चार घंटे का समय लगा है। प्लास्टिक का स्क्रैप और आंधी तूफान की वजह से आग कंट्रोल होने की बजाय बढ़ती जा रही थी। आग को बढ़ता देख रिफाइनरी,कोसी और वृंदावन से दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। इसके अलावा समाजसेवियों से टैंकर मंगा कर मदद ली गई।

महेश/दीपक/मोहित

error: Content is protected !!