प्रेमिका ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी मुरसलीन की हत्या, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद (हि. स.)। मुरादनगर थाना क्षेत्र के खैराजपुर गांव में लापता मुरसलीन की हत्या कर लाश को घर में दबाए जाने के मामले का खुलासा पुलिस ने गुरुवार को कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुरसलीन की प्रेमिका व उसके दो परिचितों को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमिका के पास से प्रेमी का फोन भी बरामद हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने गुरुवार को बताया कि 17 अगस्त को राजपुर गांव में पिछले कई दिनों से लापता चल रहे युवक मुरसलीन का शव गफ्फार के घर से बरामद हुआ था। पुलिस ने शक के आधार पर गफ्फार की पुत्री आयशा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो आयशा इधर-उधर की बात करके पुलिस को गुमराह करती रही, बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका और मुरसलीन का पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आयशा के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी, जिसके बाद उसने मुरसलीन से बात करना बंद कर दिया था। बावजूद इसके मुरसलीन हर वक्त उससे बात करने का प्रयास करता रहता था। आए दिन फोन करके परेशान करता रहता था। जिससे परेशान होकर उसने गांव के ही जुबेर और आरिफ को इसकी जानकारी दी। उसके बाद जुबेर और आरिफ ने आयशा के साथ मिलकर मुरसलीन को ठिकाने लगाने का प्लॉन तैयार कर लिया। साजिश के तहत मुरसलीन को किसी बहाने से आयशा ने अपने घर बुलाया उसके बाद कमरे के अंदर जुबेर व आरिफ आ गए और आयशा कमरे से बाहर चली गई। आयशा गेट पर यह देखने लगी कोई आ तो नहीं रहा। इस बीच दोनों ने मुरसलीन की हत्या कर शव को छत पर डाल दिया और यह कहकर चले गए कि वह लाश को ठिकाने लगाने के लिए वाहन ला रहे हैं, लेकिन जब तक वह वापस आए तब तक दिन निकल चुका था। इसके बाद मुरसलीन के शव को घर में ही दफना दिया। पुलिस ने आरोपित आयशा के पास से मृतक का मोबाइल में बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!