प्राइवेट विद्यालयों में मनमानी से रकम वसूली की जा रही: इरशाद अहमद गद्दी

ज्ञापन में निजी विद्यालयों की मनमानी पर अंकुश लगाने व फीस निर्धारित करने की मांग की

रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
सरकार के दिशा निर्देशों के विपरीत तहसील उतरौला में स्थित प्राइवेट विद्यालयों द्वारा मनमानी रकम वसूल की जा रही है।प्राइवेट विद्यालयों के मनमानी के विरूद्ध समाजसेवी लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने मुख्यमंत्री को संबोंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा को सौंपा।
गुरूवार दिए ग‌ए ज्ञापन में एनसीईआरटी की पुस्तक न देकर निजी विद्यालय द्वारा अनाधिकृत प्रशासकों की पुस्तक खरीदने के लिए अभिवावकों को बाध्य किया जाता है और किताब के नाम पर आठ हजार से लेकर पन्द्रह हजार तक रूप‌ए वसूल किया जाता है।

निजी विद्यालयों द्वारा प्रतिवर्ष प्रशासक/किताब को बदल दिया जाता है, ज्ञापन में निजी विद्यालय द्वारा पांच से छह हजार रूप‌ए फीस वसूल की जाती है निजी विद्यालय द्वारा ग्रीष्मकालीन का फीस भी वसूल किया जाता है इन विद्यालयों द्वारा ड्रेस,खेलकूद,कम्प्यूटर,सहित अन्य गतिविधियों के नाम पर मोटी रकम अभिवावकों से वसूल की जाती है।ज्ञापन में निजी विद्यालयों की मनमानी पर अंकुश लगाने व फीस निर्धारित करने की मांग की है।
इस अवसर पर मोबीन खां,एजाज खां,धर्मराज एडवोकेट,आसिफ खां समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!