प्रशांत अग्रवाल बने राज्य के नए डीजीपी
राज्य डेस्क
चंडीगढ़। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल को हरियाणा का अगला पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया है। रविवार को इस बाबत आदेश जारी किया गया। प्रशांत राज्य के डीजीपी मनोज यादव की जगह लेंगे। अग्रवाल अब तक महानिदेशक (सतर्कता ब्यूरो) का पद संभाल रहे थे। हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव अरोड़ा की ओर से जारी आदेश के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग से प्राप्त पैनल के विचार के बाद हरियाणा के राज्यपाल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), हरियाणा के रूप में नियुक्त करते हैं। अग्रवाल का कार्यकाल उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो वर्ष की अवधि के लिए होगा। राज्य सरकार की ओर से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजे गए थे। इनमें 1988 बैच के अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल, 1989 बैच के अधिकारी मोहम्मद अकील और 1989 बैच के अधिकारी रमेश चंद्र मिश्रा को राज्य सरकार द्वारा सूचित एक पैनल से पैनल में रखा है। अग्रवाल तीनों में सबसे वरिष्ठ अधिकारी थे।
यह भी पढ़ें : ATM से छेड़छाड़ कर पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310