प्रयागराज हत्याकांड के बाद हाई अलर्ट पर कानपुर देहात

कानपुर देहात (हि.स.)। प्रयागराज में हुए हत्याकांड से प्रदेश में हुए हाई अलर्ट को लेकर जनपद की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपद के कई इलाकों में भ्रमण किया। पुलिस के एक-एक कर्मी को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

प्रयागराज में अतीक और अशरफ की बीती रात शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसको लेकर प्रदेश में हालात न बिगड़े इसको लेकर सरकार ने प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया है। हाई अलर्ट होते ही जनपद की जिलाधिकारी नेहा जैन और पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डे ने जनपद में कई जगह रात्रि भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने देर रात भोगनीपुर, अकबरपुर समेत कई थानों में व्यवस्था को जांचा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने जनपद के सभी पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं देखी जाएगी। कहीं पर भी कुछ भी कानून के दायरे से अलग होता है तो त्वरित कार्यवाही कि जाए।

अवनीश

error: Content is protected !!