प्रयागराज में भाजपा नेता के घर हुई लाखों की चोरी
प्रयागराजहि.स.)। उतरांव थाना क्षेत्र के इनायत पट्टी गांव के रहने वाले भाजपा नेता के घर गत दिवस लाखों की चोरी हुई है। पुलिस इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त गंगा नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।
उतरांव के इनायत पट्टी निवासी महमूद अहमद पुत्र अब्दुल के घर दस दिसम्बर की रात अज्ञात चोरों ने कमरे के बाहर कुंडी लगाकर नकदी एवं जेवरात समेत लाखों रुपये की संपत्ति उठा ले गये। पुलिस ने इस संबंध में पहले तो मुकदमा दर्ज नहीं किया था, हालांकि जांच के बाद 12 दिसम्बर को मुकदमा दर्ज किया और मामले को मीडिया से दबाए रखा। पीड़ित महमूद के भतीजे समीर भाजपा के नेता है, वह अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहते है। घर पर उनके चाचा महमूद और पूरा परिवार रहता है।
भाजपा नेता समीर अहमद कहना है कि चाचा की बहू, तीन बेटियों के जेवरात लगभग 30 तोला सोना एवं 70 हजार रुपये नगद परिवार को बंधक बनाकर उठा ले गई। पुलिस है अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मुकदमा दर्ज करके महज खानापूर्ति कर रही है। परिवार के लोग दहशत में है। पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी।
राम बहादुर/आकाश