प्रयागराज में पहली बार इंडियन मीनोपॉज सोसाइटी की 29वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस
-देश व विदेश के कई ख्यातिप्राप्त चिकित्सक होंगे शामिल
प्रयागराज (हि.स.)। इंडियन मीनोपॉज सोसाइटी की 29वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में 23 से 25 फरवरी तक प्रयागराज में पहली बार आयोजित हो रही है। जिसमें भारत के विभिन्न प्रान्तों से सैकड़ों विशेषज्ञ-चिकित्सक, नेशनल फैकल्टी भाग लेंगे। इसमें कई ख्याति प्राप्त चिकित्सक शामिल होंगे।
यह जानकारी बुधवार को कांफ्रेंस की ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन व जीवन ज्योति हॉस्पिटल की निदेशिका डॉ. वंदना बंसल ने प्रेस क्लब में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस कांफ्रेंस में मुख्यतः महिलाओं में मीनोपॉज के बाद, अच्छे स्वास्थ्य पर विशेष चर्चा होगी। कांफ्रेंस का उद्घाटन न्यायधीश इलाहाबाद हाई कोर्ट जस्टिस राहुल चतुर्वेदी 23 फरवरी को सायं 6.30 बजे करेंगे।
डॉ. वंदना बंसल ने बताया कि इसमें महिलाओं के मीनोपॉज हेल्थ पर विस्तृत चर्चा होगी, जिससे महिलाओं को मीनोपॉज के बाद भी अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होने बताया कि कांफ्रेंस में विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा जीवन ज्योति हॉस्पिटल में प्री कांफ्रेंस लाइव लेप्रोस्कोपी व हिस्टेरोस्कोपी सर्जरी वर्कशॉप 23 फरवरी को होगी। विशेषज्ञ सर्जन्स द्वारा की जा रही सर्जरी का लाइव प्रसारण इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में होगा। इस लाइव लेप्रोस्कोपी व हिस्टेरोस्कोपी सर्जरी वर्कशॉप में नामी चिकित्सक डॉ. शैलेश पुणताम्बेकर (पुणे), डॉ. हाफ़िज़ रेहमान (कोच्चि), डॉ. हारा प्रसाद पटनायक (भुवनेश्वर), डॉ. फरेन्द्र भारद्वाज (आगरा), डॉ. वंदना बंसल व एडवांस्ड लेप्रोस्कोपी व कैंसर सर्जन डॉ. अर्पित बंसल द्वारा ऑपरेशन्स किये जाएंगे।
ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ.अंजुला सहाय व डॉ.चित्रा पांडेय, साइंटिफिक चेयरपर्सन डॉ.अमृता चौरसिया, साइंटिफिक एडवाइजर डॉ.मंजू वर्मा, कांफ्रेंस कोऑर्डिनेटर डॉ. रंजना खन्ना व डॉ.शांति चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रदेशों से आये हुए एक्सपर्ट्स लेक्चर देंगे। व्याख्यान में महिलाओं में मीनोपॉज से सम्बंधित विभिन्न जानकारी पर एक्सपर्ट्स अपनी राय देंगे।
विद्या कान्त/सियाराम