प्रयागराज के परेड ग्राउंड में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका
प्रयागराज (हि.स.)। कीडगंज थाना क्षेत्र के परेड ग्राउंड में गुरुवार दोपहर एक अधेड़ का शव पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
कीडगंज थाना क्षेत्र के परेड ग्राउण्ड में गूरूवार सुबह की टहलने गए लोगों ने एक 45 वर्ष के अधेड़ का शव देखा। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि उसके नाक और मुंह से खून निकला हुआ था। आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक राज नहीं खुल पाएगा।