प्रयागराज के धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, बेटे अली समेत 13 पर एफआईआर

प्रयागराज/अहमदाबाद(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के थाना धूमनगंज में कुख्यात माफिया अतीक अहमद, उसके बेटे अली सहित 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में अतीक को प्रयागराज लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम मंगलवार को अहमदाबाद के साबरमती जेल पहुंची। कुछ देर के बाद पुलिस टीम उसे लेकर सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।

धूमनगंज थाना प्रभारी के मुताबिक प्रयागराज निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला करने समेत अन्य आरोपों में माफिया अतीक अहमद, उसके बेटे अली, असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद और असलम मंत्री (चचेरा भाई) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में अतीक को प्रयागराज लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम अहमदाबाद के साबरमती जेल पहुंची। इस बार भी अतीक को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है।

कुख्यात माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद वर्ष 2019 से गुजरात के अहमदाबाद जिले की साबरमती जेल में बंद है। कुछ दिनों पहले भी उसे केस की सुनवाई के सिलसिले में पुलिस टीम प्रयागराज के स्पेशल कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी। यहां अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। सजा के फैसले के बाद अतीक को फिर अहमदाबाद के साबरमती जेल भेज दिया गया था।

दीपक/विनोद/पवन

error: Content is protected !!