प्रधानमंत्री मोदी ने गोल्फ कार्ट से भाजपा बूथ पदाधिकारियों का किया अभिवादन

वाराणसी (हि.स.)। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में रविवार को आयोजित भाजपा के बूथ स्तर के पदाधिकारियों से संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोल्फ कार्ट पर सवार होकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। बूथ विजय सम्मलेन में प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं के जबर्दस्त उत्साह देख आह्लादित होकर गोल्फ कार्ट पर खड़े होकर उनसे मिलते रहे। प्रधानमंत्री इसके पहले देवरिया में जनसभा को सम्बोधित कर सीधे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन मैदान में पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उतरने पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। फिर सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों के काफिले में कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए जगह-जगह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता का भी हुजूम उमड़ पड़ा। जगह-जगह पोस्टर, बैनर, झंडों को लहराते हुए कार्यकर्ताओं ने उन पर पुष्प वर्षा भी की।

प्रधानमंत्री के आने तक विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के सामने करीब 200 मीटर तक कार्यकर्ताओं की लंबी लाइन लगी थी, जो अंदर प्रवेश करने के लिए जूझते रहे। शहर की ओर से वरुणा पार इलाके से कार्यकर्ताओं के आने का क्रम अंतिम समय तक जारी रहा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी बूथ अध्यक्ष समेत सभी बूथ स्तयीर पदाधिकारियों को ‘बूथ विजय’ का मंत्र देंगे। कार्यक्रम में वाराणसी की आठ विधानसभाओं के 33 मंडल के 539 शक्ति केंद्रों के 3361 बूथ के लगभग 20 हजार बूथ पदाधिकारी सहभाग कर रहे हैं।

श्रीधर

error: Content is protected !!