प्रधानमंत्री मोदी ने की जर्मन चांसलर स्कोल्ज़ के साथ द्विपक्षीय बैठक

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ द्विपक्षीय बैठक की। यह बैठक भारत और जर्मनी के बीच द्विवार्षिक अंतर सरकारी परामर्श (आईजीसी) के छठे दौर से पहले आयोजित की गई थी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और संघीय चांसलरी में चांसलर स्कोल्ज़ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने आमने-सामने के प्रारूप में मुलाकात की, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई।

चर्चाओं में समग्र रणनीतिक साझेदारी के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के तहत द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के पहले पड़ाव बर्लिन पहुंचे। यहां उनका भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री और जर्मन चांसलर भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के छठे संस्करण की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री और चांसलर स्कोल्ज़ संयुक्त रूप से एक बिजनेस कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

अनूप/दधिबल

error: Content is protected !!