‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ से परिवार को मिला जीने का आधार

कानपुर(हि.स.)। केन्द्र और राज्य की सारी योजनाएं लोगों के जीने का आधार बन रही हैं। ऐसा ही एक परिवार ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ की मदद से सुखद जीवन यापन कर रहा है।

जिले के ककरहिया गांव की रहने वाली मीना देवी और उनका परिवार पिछले दो साल से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत निजी भूमि पर वायोफ्लक तालाब निर्माण करके लाभ कमा रहा है। उनकी माली हालत में पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है।

मीना देवी के पति कमल किशोर ने बताया कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है। लगातार किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। पहले मैं खेती करके सिर्फ दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाता था, लेकिन मछली पालन के कारोबार करने के बाद मेरा परिवार बेहतर जीवन यापन कर पा रहा है। जबकि हम लोग मछुआरा समाज से नहीं आते हैं।

मछली पालन कारोबार में लगे कमल किशोर बताते हैं कि केंद्र सरकार मछुआरा समाज को मजबूत करने के साथ ही समाज के अन्य वर्गों की भी आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं। हमने भी सरकार की ओर से चलायी जा रही ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ के बारे में लोगों से सूना। इसके बाद इस कारोबार करने के लिए कानपुर मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक एन.के.अग्रवाल से सम्पर्क किया।

उन्होंने बताया कि योजनाओं से जुड़ी सभी जानकारी उनसे लेने के बाद वर्ष 2020-21 में ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ के तहत निजी भूमि पर वायोफ्लक तालाब निर्माण के लिए अपनी पत्नी मीना देवी के नाम से ऑनलाइन आवेदन किया। सरकार की पारदर्शी कार्यप्रणाली से उसका चयन हो गया और उसे इस योजना का लाभ मिला।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से प्राप्त आठ लाख चालीस हजार के अनुदान से इस कारोबार को शुरू किया। बताया कि अनुदान मिलने से पहले उसने खुद पांच लाख 60 हजार रुपये किसी तरह से जुटाकर कार्य को शुरू किया था। सरकार से मिलने वाले अनुदान से उसे काफी राहत मिली और उसका कारोबार चल गया। वर्तमान में वह मछली कारोबार से मुनाफा कमा रहा है।

कमल किशोर ने बताया कि सरकार से लाभ लेने के लिए मैने पुन: इस वित्तीय वर्ष में अनुदान पाने के लिए इसी योजना में आवेदन किया है। योजना का वित्त पोषण मत्स्य विभाग कानपुर का उसे अच्छा सहयोग मिला और आज उसकी माली हालत में काफी सुधार आ चुका है। बताया कि यह हमारे लिए व्यक्तिगत नहीं परिवारिक व्यवसाय हो गया है।

राम बहादुर/दीपक/राजेश

error: Content is protected !!