प्रधानमंत्री फ्लीट का हुआ पूर्वाभ्यास, चप्पे चप्पे पर जवान तैनात

-बुद्ध पूर्णिमा पर कुशीनगर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कुशीनगर हि. स.)। बुद्ध पूर्णिमा पर कुशीनगर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने ताकत झोंक दी है। देर शाम कार फ्लीट का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान रुट ट्रैफिक जीरो कर दिया गया। यातायात जहां तहां रोक दिया गया। हर नाके व मोड़ पर पुलिस, पीएसी व आरएएफ के जवानों ने मोर्चा सभाल लिया।

ठीक 5.10 बजे पीएम की फ्लीट एयरपोर्ट से बुद्ध मन्दिर की ओर रवाना हुई। फ्लीट के रवाना होने के पहले रूट पर जीरो ट्रैफिक की घोषणा होते ही जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। पायलट कार के पीछे उच्च पुलिस अधिकारियों के वाहन के पीछे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के वाहन मध्य में प्रधानमंत्री की कार के पीछे जैमर युक्त वाहन, एम्बुलेंस फ्लीट में शामिल रहे।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार खुद देख रहे हैं। सुबह से ही उन्होंने अपने साथ डीआईजी जे रविन्द्र गौंड व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के साथ सुरक्षा प्रबंध के एक एक बिंदुओं की मॉनिटरिंग की। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया।

एडीजी ने होटल पथिक निवास में सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। एडीजी ने ब्लू प्रिंट के अनुसार दायित्व बताएं। कहा कि सुरक्षा में तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी समन्वय स्थापित कर दायित्व संभालने का निर्देश दिया। डीआईजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह, डीएम एस राजलिंगम, एडीएम देवीदयाल वर्मा, एसडीएम वरुण कुमार पांडेय,उपमा पांडेय, सीओ पीयूष कांत राय सहित विभिन्न जनपदों के ड्यूटी में लगे अधिकारी उपस्थित रहे।

गोपाल

error: Content is protected !!