प्रतापगढ़ के पांच शातिर बदमाश जिला बदर
प्रतापगढ़ (हि.स.)। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले पांच शातिर बदमाशों को जिला मजिस्ट्रेट डॉ. नितिन बंसल ने शनिवार को आगामी छह माह के लिए जिला बदर किये जाने का निर्देश दिया है।
पट्टी कोतवाली रायगढ़ गांव निवासी महताब पुत्र अलाउद्दीन, फतनपुर थाना अन्तर्गत पटहटिया कला गांव निवासी अमित चौरसिया पुत्र कन्हैया लाल चौरसिया, हथिगंवा थाना अन्तर्गत बिहरिया गांव हसीब पुत्र मो. शफीक, कुण्डा कोतवाली अन्तर्गत आधारी का पुरवा चौसा गांव निवासी धीरेन्द्र सिंह उर्फ बब्बर सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह और मानिकपुर थानान्तर्गत बल्दी का पुरवा कुशाहिलडीह गांव निवासी प्रमोद यादव पुत्र राम भवन को जिले की सीमा के बाहर किये जाने का निर्देश दिया गया है।