प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या
प्रतापगढ़ (हि.स.)। जनपद के कोहड़ौर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या के आरोपित को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक तुसार तोमर ने बताया कि कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मकूनपुर पेट्रोल पम्प के पास एक युवक के गोली मारने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, जहां अरविन्द दुबे (42) पुत्र वेदमणि दुबे, निवासी शिवपुर दुबे पट्टी, थाना कोहडौर को गांव के ही विकास सरोज उर्फ वाले सरोज पुत्र रामअंजोर सरोज, निवासी शिवपुर दुबे पट्टी थाना कोहडौर द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया। गोली कमर के ऊपर दाहिने तरफ लगी। पुलिस घायल अरविन्दु दुबे को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों द्वारा प्रयागराज रेफर किया गया, जहां ले जाते समय रास्ते में घायल की मृत्यु हो गई । घटना को अंजाम देने वाले नामजद आरोपित को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।