पेरिस से काशी घूमने आई युवती के साथ बदसलूकी , बीयर में देशी शराब मिलाकर पिलाया, मुकदमा दर्ज
वाराणसी (हि.स.)। पेरिस फ्रांस से काशी घूमने आई महिला पर्यटक के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। पीड़िता के शिकायत पर भेलूपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। घटना की जानकारी नई दिल्ली स्थित फ्रांसीसी दूतावास को भी दी गई है। पीड़िता शिकायत दर्ज करा कर फ्रांस लौट गई है।
पीड़िता के अनुसार वाराणसी आने पर वह केदार घाट स्थित एक गेस्ट हाउस में रुकी हुई थी। गेस्ट हाउस से बाहर निकलते समय उसे गली में एक आदमी मिला था। वह अपने को गाइड बताकर दो रात उसने शहर भी घुमाया। तीसरी रात उस आदमी के साथ मैं एक रेस्तरां में खाना खाने गई। उसने मुझे एक बीयर पीने का प्रस्ताव दिया। बीयर में उसने धोखे से देशी शराब मिलाकर मुझे पिला दिया। बीयर पीने के कुछ देर बाद मुझे चक्कर आने के साथ उल्टी भी शुरू हो गईं । कुछ देर बाद बेहोश हो गई। कुछ घंटों के बाद नींद खुली तो बिस्तर पर बिना कपड़ों के पड़ी हुई थी। यह देख मैं किसी तरह डॉक्टर के पास पहुंची और चेकअप कराया। डॉक्टर ने उसे बिलकुल स्वस्थ बताया। इसके बाद पीड़िता पूछते हुए भेलूपुर थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने थाना प्रभारी से कहा कि वह अब अपने देश वापस जा रही है। वह कार्रवाई इसलिए चाहती है ताकि दोबारा किसी के साथ ऐसा न हो। पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस टीम ने सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर एक युवक को हिरासत में ले लिया । युवक से पुलिस पूछताछ में जुट गई है।
श्रीधर