पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने ली भाजपा की सदस्यता
सहारनपुर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महामंत्री अमरपाल मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर पाठक व सहारनपुर नगर सीट से विधायक विधायक राजीव गुम्बर ने पूर्व मंत्री संजय गर्ग को पटका पहना कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
पूर्व मंत्री संजय गर्ग के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से पवन गुप्ता, डॉ सुधीर सिंह, आज़म शाह, राहुल शर्मा, पवन गोयल, परीक्षित वर्मा, सचिन गर्ग, विनय जिंदल सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बातचीत में संजय गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरन्तर प्रगति कर रहा है, योगी जी ने दिखाया है कि जनता की भलाई के लिए सरकार किस प्रकार काम कर सकती। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी से प्रेरित होकर ही उन्होंने भाजपा ज्वाॅइन की है।सदस्यता ग्रहण के अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय मीडिया सहसंयोजक गौरव गर्ग व शैलेन्द्र भूषण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
मोहन त्यागी /सियाराम