पूर्वी इंडोनेशिया में चीन के स्वामित्व वाले संयंत्र में विस्फोट, 13 की मौत
जकार्ता (हि.स.)। पूर्वी इंडोनेशिया के मोरोवाली औद्योगिक पार्क में स्थित चीन के वित्त पोषित निकल प्रसंस्करण संयंत्र में रविवार सुबह हुए विस्फोट में कम से कम 13 लोग मारे गए और 38 घायल हो गए। मृतकों में इसी संयंत्र के आठ इंडोनेशियाई और चीन के पांच श्रमिक हैं।
इंडोनेशिया के अखबार जकार्ता पोस्ट के अनुसार इस औद्योगिक पार्क के प्रवक्ता ने कहा है कि यह दुर्घटना मध्य सुलावेसी प्रांत में चीन के वित्त पोषित पीटी इंडोनेशिया त्सिंगशान स्टेनलेस स्टील (आईटीएसएस) संयंत्र में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। मृतकों में आठ इंडोनेशियाई और चीन के पांच श्रमिक हैं। यह विस्फोट संयंत्र की एक भट्टी पर मरम्मत कार्य के दौरान हुआ। इससे ज्वलनशील तरल पदार्थ में आग लग गई। इसके बाद हुए विस्फोट के कारण पास के ऑक्सीजन टैंक भी फट गए। आग पर नियंत्रण पा लिया गया है।
मुकुंद/सुनीत