पुलिस हिरासत से चोर भागा, उपनिरीक्षक समेत तीन निलंबित

कानपुर(हि.स.)। ग्वालटोली थाना की पुलिस हिरासत से फरार हुए अपराधी के मामले में लापरवाही बरतने वाले उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। यह जानकारी मंगलवार को एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने दी।

उन्होंने बताया कि एक चोरी के मामले में ग्वालटोली के रहने वाले रौनक को पुलिस टीम सोमवार को गिरफ्तार करके लाई थी। उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद हुआ था, लेकिन मंगलवार सुबह थाने में तैनात सिपाही को धक्का मारकर वह फरार हो गया। फरार हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले उपनिरीक्षक अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी राम कुमार और चंद्रशेखर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

महमूद

error: Content is protected !!