पुलिस ने पकड़ी 20 लाख की अवैध शराब, एक अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

मेरठ (हि.स.)। जानी थाना क्षेत्र में गंग नहर पुल पर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने लगभग 20 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी।

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जानी थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने गंगनहर पुल पर चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। अंतरराज्यीय शराब तस्कर संदीप पुत्र बलवान निवासी ग्राम सिसाना थाना खरखौदा जनपद सोनीपत हरियाणा के पास से 330 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा 270 पेटी देशी शराब बरामद हुई। बरामद शराब का बाजार में मूल्य लगभग 20 लाख रुपए है।

एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त संदीप ने पूछताछ में बताया कि वह श्रीराम एग्रीवेन्चर्स प्राईवेट लिमिटेड डिस्टलरी जिला पौड़ी गढ़वाल से अरूणाचल प्रदेश जाने के लिए शराब के नकली कागजात तैयार कराकर आयशर कैन्टर में अवैध शराब भरकर नकली कागजों को असली कागजात की तरह दिखा कर अरूणाचल प्रदेश जाने के बजाये सांपला सोनीपत माल सप्लाई करता है तथा अधिक मुनाफा कमाता है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

डॉ. कुलदीप/मोहित

error: Content is protected !!