पुलिस ने खोये तीन बच्चे सकुशल किये बरामद, परिवारों में दौड़ी खुशी की लहर

फिरोजाबाद (हि.स.)  जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत मंगलवार को थाना रामगढ पुलिस ने गुम हुए दो परिवारों के तीन छोटे बच्चों को ढूँढकर उनके परिवारजनों के सुपुर्द किया है। बच्चों को सकुशल पाकर दोनों परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। 

थाना प्रभारी रामगढ़ अनूप भारती ने बताया कि 21 सितम्बर को तीन बच्चे कृष्णा (9), अर्जुन (7) पुत्रगण मनोज कुमार एवं शिवम उर्फ भोला (8) पुत्र अशोक कुमार निवासी गली नं0 4 प्रताप नगर सैलई अपने घर से बिना बताये चले गये थे। परिवारीजनों द्वारा आसपास एवं रिश्तेदारी में अपने इन बच्चों को खोजा गया लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं लगा। मंगलवार को थाना रामगढ पर परिजनों द्वारा सूचना दी गयी। उक्त सूचना पर तत्काल ही संज्ञान लेते हुए उन्होंने उपनिरीक्षक सामून अली, सैलई हल्का प्रभारी विजयकान्त शर्मा एवं थाने की पुलिस टीम पीआरवी व क्यूआरटी को बच्चों की तलाश के लिये लगाया। 
काफी खोजबीन के पश्चात ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा तीनों गुम हुए बच्चों को रैपुरा रोड जंगल से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। दोनों परिवारों में तीनों बच्चों को पाकर खुशी की लहर है। परिवारीजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया है एवं कार्य की सराहना की गई है। 

error: Content is protected !!