पार्टी मना रहे अधिवक्ता को सुरक्षा गार्ड ने मारी गोली, मौत
वाराणसी (हि.स.)। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के ताड़ीखाना तिराहे के समीप स्थित एक लॉन में आंग्ल नववर्ष पर दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को भी पकड़ लिया। सोमवार को घटना की जानकारी पाते ही कई अधिवक्ता मृतक के घर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौकाघाट ताड़ीखाना तिराहे के समीप गौरव सिंह के लॉन में रविवार की देर शाम नदेसर निवासी अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह (36 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ नववर्ष की पार्टी मना रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत अधिवक्ता का लॉन के सुरक्षा गार्ड से किसी बात पर विवाद हो गया और अधिवक्ता ने जातिगत आधार पर अपशब्दों की बौछार कर दी। इससे नाराज गार्ड ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से राघवेंद्र सिंह को गोली मार दी। यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई। अधिवक्ता के साथी उसे लेकर आनन-फानन में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी गार्ड नगवा निवासी हरदेंदु शेखर त्रिपाठी को हिरासत में ले लिया।
श्रीधर/राजेश