पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित कराकर रहेंगे : अभय ठाकुर
– पश्चिमी यूपी हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति की मुरादाबाद में होने वाली बैठक की तैयारियों को लेकर की चर्चा
मुरादाबाद(हि.स.)। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 18 नवंबर को मुरादाबाद में होने वाली पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक की तैयारी को लेकर चर्चा हुई।
दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के महासचिव अभय ठाकुर ने कहा कि पश्चिमी यूपी के अधिवक्ता पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित कराकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर पिछले 40 वर्षों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों के अधिवक्ता आंदोलनरत हैं। इसी क्रम में 18 नवंबर को मुरादाबाद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति भी बैठक होने जा रही है। जिसमें 22 जनपदों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक के लिए बार कार्यकारिणी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप गई।
बैठक की अध्यक्षता दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना तथा संचालन महासचिव अभय कुमार ने किया। इस दौरान सुनील कुमार सक्सेना, अनिल गुप्ता, पारुल अग्रवाल, खलील अहमद, सीता सैनी, देशराज शर्मा, सुरेश चंद्र गुप्ता, हरिशंकर आर्य, अलका शर्मा, कबीर खालिद, कमल कौशल सिंह, मौहम्मद नासिर हुसैन, रमा पांडे आदि उपस्थित रहे।
निमित/सियाराम