पवित्र छड़ी यात्रा का उत्तरकाशी में स्वागत
उत्तरकाशी । चारधाम की यात्रा के लिए हरिद्वार से रवाना पवित्र धार्मिक छड़ी यात्रा रविवार को उत्तरकाशी पहुंची। जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और स्थानीय लोगों ने पवित्र छड़ी का जोरदार स्वागत किया।उत्तरकाशी में गंगा स्नान, काशी विश्वनाथ मंदिर व शक्ति मां मंदिर के दर्शन के बाद पवित्र छड़ी यात्रा गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई। इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधिक्षक पंकज भट्ट ने हिस्सा लिया। पंडित रविंदर नौटियाल ने पूजा-अर्चना कर पवित्र छड़ी यात्रा को गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐतिहासिक धार्मिक छड़ी यात्रा को 17 सितम्बर को हरिद्वार से रवाना किया था। पवित्र छड़ी यात्रा शनिवार को यमुनोत्री धाम पहुंची थी।