पराग बूथ को मिल्क बार का दिया नया रंग

लखनऊ (हि.स.)। बालाकदर मार्ग पर उपभोक्ता भवन के प्रांगण में उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा संचालित पराग बूथ को नया रंग दिया गया। पहले से संचालित पराग बूथ को पराग मिल्क बार के रूप में तब्दील करके सामग्रियों की संख्या को बढ़ा दिया गया है।

उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के पराग मिल्क बार में स्वाद से भरपूर खीर उपलब्ध है, लड्डू-पेड़ा, रसगुल्ला भी बिक्री के लिए रखा गया है। डिब्बों में बंद मिठाइयों के लुफ्त उठा लेने के बाद छाछ, मट्ठा, दूध, दही भी अपना स्वाद बिखेरने के लिए तैयार हैं।

बीते सात वर्षों से पराग बूथ से जुड़े सुनील बताते हैं कि पराग प्रोडक्ट ने लोगों के दिल और दिमाग पर राज किया है और इसके दूध को खासा पसंद किया जाता रहा है। बीते दिनों बूथ की साफ सफाई के बाद पराग की तरफ से मिल्कबार खोलने का प्रस्ताव आया था, जिसे मान लिया गया। इसके सभी प्रोडक्ट को उचित मूल्य पर बेचा जा रहा है।

उपभोक्ता जगदीश ने कहा कि गर्मियों के दिनों में मिल्कबार से छाछ खरीद कर रोजाना ही लुत्फ लिया गया, लेकिन इसके स्वाद में कोई कमी नहीं थी। पराग का फ्लेवर्ड मिल्क और गुलाब जामुन भी उन्हें पसंद आया है।

शरद/मोहित

error: Content is protected !!