परमट मंदिर के सेवादार की हत्या का खुलासा, बेटा ही निकला कातिल

कानपुर(हि.स.)। ग्वालटोली थाना की पुलिस ने शुक्रवार को परमट मंदिर के सेवादार की हुई हत्या का खुलासा कर दिया है। मृतक के बेटे समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह जमीन विवाद में अपने विरोधियों को फंसाने के लिएहुई थी। बेटे ने अपने फुफेरे भाई के साथ मिलकर गोली मार कर पिता को मौत के घाट उतारा था।

पुलिस उपायुक्त मध्य प्रमोद कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परमट मंदिर के सेवादार रहे कन्हैयालाल की हत्या मामले में उनके ही बेटे संदीप कुमार कश्यप और उन्नाव निवासी अजय कुमार कश्यप को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त मध्य ने बताया कि गिरफ्तार संदीप कुमार का जमीन को लेकर श्याम नारायण बाजपेयी से पुराना विवाद चल रहा था। विवाद को समाप्त करने तथा अपने विरोधियों को ठिकाने लगाने की नियत से उसने अपने पिता की मारने की योजना बनायी थी। इसी के तहत उसने अपने बुआ के बेटे अजय कश्यप उर्फ सुदामा की मदद से घटना को अंजाम दिया।

राम बहादुर/दीपक/सियाराम

error: Content is protected !!