पत्नी की हत्या कर लाश गटर में फेंककर पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस

मुरादाबाद(हि.स.)। सिविल लाइंस थाना मोहल्ला गौतमबुद्धनगर में मंगलवार को एक रिक्शा चालक ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को नाले में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

गौसिया मस्जिद के पास रहने वाला नन्हे ई-रिक्शा चालक है। वह पत्नी रेश्मा (30) के साथ रहता है। मंगलवार को उसने अज्ञात कारणों के चलते पत्नी की हत्या कर दी। वारदाते के बाद उसने शव को घर के बाहर बने गटर में फेंका और फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की। गटर के आसपास पड़े खून को देखा शक के आधार पर पुलिस ने लाश की तलाश में सफाई कर्मचारियों को उतारा। गटर में उतारे कर्मचारियों ने शव बरामद कर लिया।

पूछताछ में क्षेत्रवासियों ने पुलिस को बताया कि नन्हे ने रेश्मा से सात महीने पहले ही विवाह किया था। नन्हे और रेश्मा की भी दूसरी शादी है। शराब का लती नन्हे अपनी पत्नी पर शक करता था, इसी वजह से उसने पहली पत्नी को भी छोड़ा था। वह दूसरी पत्नी से भी मारपीट करता था। देर रात को नन्हे के घर से चीखने और मारपीट की आवाजें आ रही थीं।

क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले में केस दर्ज कर लिया है। हत्या के आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या करने के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

निमित

error: Content is protected !!