पति से फोन पर कहा सुनी होने पर नवविवाहिता ने लगाई फाँसी
औरैया (हि. स.)। जनपद के थाना क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता ने कमरे के अंदर रूपट्टे से फांसी लगाकर जान देदी। ससुर के देखने पर घर वालो को एकत्रित करके शव को फंदे से उतारा। मृतका स्वजनों ने ससुरालीजन को जमकर पीटा। पिता ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए थाने में तहरीर दी। जालौन जनपद के थाना कालपी के मोहल्ला नई वस्ती निषाद नगर निवासी संतोष कुमार ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका देवी की शादी फफूंद थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर के मजरा राम नगर निवासी श्री पाल के पुत्र राम मिलन से यथा सम्भव दान दहेज देकर 28 जून 2020 को थी। शादी के पन्द्रह दिन बाद पति राम मिलन दिल्ली में प्राइवेट नोकरी करने चला गया। घर पर माँ पिता के पास पत्नी को छोड़ गया था।
शुक्रवार की शाम को मृतका ने अपने पति को फोन किया और साथ ले जाने के लिए कहा जिसपर पति पत्नी में फोन पर कुछ कहा सुनी हो गई। शनिवार की सुबह खाना खा कर सभी ससुरालीजन खेतो पर बाजरा काटने चले गये दोपहर में जब घर वापस आये तो देखा कि कुंडी अंदर से बंद थी। किसी तरह दरवाजा खोला अंदर देखा तो प्रियंका फाँसी पर झूल रही थी। फाँसी के फंदे से उतारा और पुलिस व मृतका के स्वजनों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ आजीतमल कमलेश नारायण पांडेय, नायब तहसीलदार पवन कुमार, थानाध्यक्ष राजेश सिह, फोरेंसिक टीम के साथ पहुचे जहा पर जांच पड़ताल की। जानकारी होने पर टैक्टर में भर कर आये मृतका के स्वजनों ने मृतका की सांस श्री कुमारी, ससुर श्रीपाल, नन्द श्री देवी को जमकर पीटा माहौल बिगड़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह बचाकर मृतका के ससुरालीजन को गाड़ी में बैठा कर थाने भेजा।
मृतका के पिता संतोष कुमार ने हत्या का अंदेशा जताया है। उन्होंने पुलिस को पोस्टमार्टम करवाये जाने की तहरीर दी है। मृतका के पिता संतोष कुमार ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के वाद तहरीर देगे। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेश सिह ने बताया नवविवाहिता फाँसी कीन कारणों से लगाई है। यह कारण अभी स्पस्ट नही है। पिता ने अभी पोस्टमार्टम के लिए तहरीर है।