पंचायत चुनाव से पहले एक्शन में भाजपा : विधायक भतीजा समेत 10 लोग पार्टी से निष्कासित

भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले भदोही विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे समेत दस लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को पंचायत चुनाव के प्रभारी संजय राय की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने इसकी घोषणा की। बताया कि यह लोग भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के बावजूद अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया था। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव के निर्देश पर ऐसे लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

विधायक भतीजा समेत दस लोगों की सक्रिय सदस्यता को निरस्त करते हुए छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है। निष्कासित होने वालों में विभूति तिवारी वार्ड नंबर बीस, कृष्णा सिंह वार्ड नंबर 11, विकास तिवारी वार्ड नंबर 25, सचिन त्रिपाठी वार्ड नंबर सात, अनिरुद्ध त्रिपाठी वार्ड नंबर नौ, विपिन दूबे वार्ड नंबर चार, पप्पू सोनकर वार्ड नंबर दस, राजन यादव वार्ड नंबर 22, राजेंद्र बघेल वार्ड नंबर 15 व शरदचंद्र पांडेय वार्ड नबर 25 शामिल हैं। इन लोगों ने पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन कर चुनाव लड़ रहे हैं। संगठन के इस निर्णय से राजनैतिक दलों में उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है। 
 

error: Content is protected !!