न्यूनतम दर पर उच्चतम इलाज और सुविधा ही हमारे अस्पताल की प्रमुख विशेषता है- डा0 ओ0 एन0 पाण्डेय
देवीपाटन मंडल को दिया एक नये सुविधा की सौगात।
एस.सी.पी.एम. हास्पिटल में GE Signa Creator 1.5 Tesla MRI एवं GE Revolution Aspire 64 Slice CT स्कैनर मशीन का उद्घाटन,
आज दोपहर को देवी पाटन मंडल में चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी अस्पताल एस.सी.पी.एम. हास्पिटल, निकट दुखहन नाथ मंदिर स्टेशन रोड गोंडा में नई तकनीक से सुसज्जित MRI और CT स्कैन मशीनों का उद्घाटन हुआ। ये नई मशीनें उच्चतम गुणवत्ता वाली इमेजिंग प्रदान करती हैं, जिससे रोगों का सटीक निदान और उपचार संभव हो सकेगा। रेडियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष रेडियोलॉजिस्ट डा0 रूखसार पाण्डेय ने बताया कि GE Signa Creator 1.5 Tesla MRI मशीन बेहतरीन इमेजिंग गुणवत्ता और विवरण के साथ आती है, जो न्यूरोलॉजी, मस्तिष्क और अन्य रोगों के डायग्नोस्टिक्स में मदद करेगी और GE Revolution Aspire 64 Slice CT स्कैनर भी अत्यधिक तेज़ और उत्कृष्ट इमेजिंग सुविधाओं के साथ आता है, जो शरीर के विभिन्न हिस्सों की अधिक विस्तृत छवियाँ प्रदान करता है। इन नए मशीनों का उपयोग विभिन्न चिकित्सा परीक्षणों में अधिक सटीकता और प्रभावशीलता लाने में मदद करेगा, जिससे रोगियों को बेहतर उपचार प्राप्त होगा। एस सी पी एम ग्रुप के, चेयरमैन डॉ. ओ. एन. पांडेय, अध्यक्ष श्रीमती अलका पांडेय, और प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष पांडेय ने फीता काटकर नई मशीनों का अनावरण किया। चेयरमैन डा0 ओ0एन0पाण्डेय ने बताया कि ये दोनो मशीनें देवीपाटन मंडल के मरीजों के लिये एक वरदान साबित होगी। इन सब तकनीकों के लिये मरीजों को लखनऊ, कानपुर जैसे बड़े शहरों में जिन विभिन्न जॉचों के लिये जाना पड़ता था अब नहीं जाना पड़ेगा। न्यूनतम दर पर उच्चतम इलाज और सुविधा ही हमारे अस्पताल की प्रमुख विशेषता है। इस अवसर पर फिजिशियन, एम-डी-मेडिसिन डॉ0 एम के पांडेय , ऑर्थाेपैडिक डॉ0 विवेक स्वर्णकार, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ0 अजय प्रताप सिंह , गयनोकोलॉजिस्ट डॉ0 सोनम मित्तल , न्यूरो सर्जन डॉ0 सत्यजीत पांडा , न्यूरो फिजिशियन डॉ सागरिका महापात्रो, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ0 छितिज , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शेख जाफ़र, ई.म.ओ. डॉ0 एन. के पांडेय , माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉ0 के. के. मिश्रा, एस.सी.पी.एम. ग्रुप के निदेशक श्री अजिताभ दुबे, एस.सी.पी.एम. ग्रुप के प्रशासक, श्री धीरज कुमार दुबे, एवं हस्पिटल के स्टाफ दीपक त्रिपाठी, देवेश जालान , आसमा खान एवं रेडियोलॉजी विभाग के समस्त टेक्नीशिन, आदि उपस्थित रहे।