नौचंदी, जनता, राजरानी एक्सप्रेस समेत दस ट्रेनें चार जुलाई तक रद्द
– अलगावां स्टेशन पर लूप लाइन बिछाने के चलते नान इंटरलॉकिंग
मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद मंडल के अलगावां स्टेशन पर लूप लाइन बिछाने के कार्य के चलते नान इंटरलॉकिंग होगी। जिसके कारण नौचंदी एक्सप्रेस, जनता, राजरानी एक्सप्रेस समेत दस ट्रेनों को चार जुलाई तक रद्द कर दिया गया हैं।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि रेल गाड़ी संख्या 14235-14236 बरेली-वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 30 जून से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 14307-14308 बरेली-प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस एक जुलाई से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी, गाड़ी संख्या 15011-15012 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 30 जून से चार जुलाई तक रद्द रहेगी।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 12583-12584 लखनऊ-आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस दो जुलाई व चार जुलाई को रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 15119-15 120 वाराणसी-देहरादून- वाराणसी जनता एक्सप्रेस 30 जून से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी, ट्रेन संख्या 14511-14512 नौचंदी एक्सप्रेस 30 जून से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी, ट्रेन संख्या 15127-15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 30 जून से चार जुलाई तक रद्द रहेगी, ट्रेन संख्या 15043-15044 लखनऊ-काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस 30 जून से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसी तरह रेल गाड़ी संख्या 04306 शाहजहांपुर-बालामऊ पैसेंजर दो जुलाई से पांच जुलाई तक और 04319-04320 लखनऊ-शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर चार जुलाई को रद्द रहेगी।
निमित /मोहित