नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर कोरोना की रैंडम टेस्टिंग शुरू

नोएडा (हि.स.)। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण बुधवार को बाॅर्डर पर दिल्ली से आने वाले लोगों की रैंडम टेस्टिंग शुरू हो गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चैहान ने बताया कि दिल्ली-नोएडा बाॅर्डर पर दिल्ली से आने वाले लोगों की रैंडम टेस्टिंग शुरू की गई है। बुधवार शाम तक लगभग 200 लोगों की रैंडम टेस्टिंग की गई, जिसमें से एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। यह रैंडम जांच नोएडा गेट सेक्टर 14ए और डायरेक्ट टू नोएडा (डीएनडी) पर की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दीपक ओहरी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार को पार कर गई है। रैंडम टेस्टिंग में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को शारदा अस्पताल और जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह टेस्टिंग लगातार चलती रहेगी। एक विशेष अभियान के तहत डिलीवरी बॉय, रिक्शा चालक, दुकानदार आदि के सेंपल जांच को भेजे जाएंगे।

error: Content is protected !!