नेपाल के छोड़े पानी से कुशीनगर में बाढ़ की स्थिति,लांचिग पैड विलीन

कुशीनगर(हि. स.)। नेपाल के पहाड़ों पर हो रही भारी वर्षा व बाल्मीकिनगर बैराज से कुशीनगर की नारायणी नदी में 2.70 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से मंगलवार को दियारा के गांवों में बाढ़ की स्थिति आ गई। आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण घरों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण परेशान हो गए। नदी पर बना लांचिंग पैड का बड़ा हिस्सा नदी में विलीन हो गया।

खड्डा तहसील क्षेत्र के मरिचहवा, शिवपुर, नारायणपुर, बसंतपुर, शाहपुर, हरिहरपुर में बाढ़ का पानी घुसने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग विशेषकर बच्चे ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं। महदेवा गांव के पास नदी आंशिक कटान कर रही है। हालांकि अभी तक महदेवा और सालिकपुर गांव में नदी का पानी नहीं पहुंचा है।

नदी की तेज धारा की वजह से छितौनी बांध के बीरभार ठोकर के बगल में निर्मित ठोकर के डाउन स्ट्रीम का लांचिंग पैड लगभग पांच मीटर नदी में विलीन हो गया है। नदी उस पार के गांवों में नायब तहसीलदार सहित राजस्व और स्वास्थ्य टीम जमी हुई है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मौके पर अधिकारियों को कैम्प कर स्थिति पर नजर रखने व सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण रखने का निर्देश दिया है।

गोपाल

error: Content is protected !!