नीतीश कुमार वाराणसी में सभा कर फूंकेंगे चुनावी बिगुल
वाराणसी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी बिगुल फूंकेंगे। लोकसभा चुनाव में जदयू और इंडिया गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने के लिए रोहनिया विधानसभा में 24 दिसम्बर को बिहार के मुख्यमंत्री जनसभा करेंगे।
कुर्मी बहुल क्षेत्र में नीतीश कुमार जातिगत चुनावी समीकरण बनाने के साथ भाजपा के खिलाफ मोर्चा भी खोलेंगे। शनिवार को नगर में आए बिहार सरकार के मंत्री व जदयू के संगठन मंत्री और यूपी के प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि रोहनिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली चुनावी जनसभा होगी। जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास माॅडल को जनता के सामने रखेंगे।
नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर, बनारस, अम्बेडकर नगर और प्रतापगढ़ से लड़ने की चर्चा है। नीतीश कुमार कहां से लड़ेंगे यह उनकी पार्टी को तय करना है। आईएनडीआईए गठबंधन में नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में एक नाम हैं। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछाने की तैयारी में यह गठबंधन जुटा हुआ है। बिहार में राजग और विपक्षी गठबंधन के बीच सीधी लड़ाई होगी।
बिहार के साथ उत्तर प्रदेश में भी भाजपा और उसके सहयोगी दलों के गठबंधन (राजग) के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ने घेराबंदी शुरू कर दी है। चुनावी जंग में जेडीयू नेता गुजरात और उत्तर प्रदेश के भाजपा मॉडल पर सवाल भी खड़ा करेंगे।
श्रीधर/दिलीप