नवजात बच्चे की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सपा सुप्रीमो के निर्देश पर पहुंचे पूर्व एमएलसी

गोंडा (हि.स.) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते नवजात बच्चे की मौत के मामले में प्रसूता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर बाराबंकी के पूर्व एमएलसी राजेश यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में शनिवार की देर रात्रि प्रसव के लिए धानेपुर थाना क्षेत्र के गांव रूद्रगढ़ नोसी निवासिनी सायरा बानो पत्नी सिराज को उसके भाई मोहम्मद हारुन ने भर्ती कराया था। जहां पर उसने एक बच्चे को जन्म दिया। चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि बच्चे की हालत नाजुक है। उसे ऑक्सीजन की जरूरत है। ऑक्सीजन लगा दिया गया है। सुबह निकाला जाएगा। सुबह परिजनों को चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई कि उनके बच्चे की मौत हो गई है। परिजन जब डिलीवरी कक्ष में बच्चे के शव को लेने गए तो देखा कि वहां पर स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। मासूम बच्चे के चेहरे को किसी जंगली जानवर ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसको देख कर परिजन भड़क गए और स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हंगामा काटा। इसके बाद प्रसूता के भाई मोहम्मद हारुन ने धानेपुर थाने में तहरीर देते हुए पूरे प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उधर धानेपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा प्रारंभिक जांच के बाद अज्ञात के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर संबंधित डॉक्टर के बयान दर्ज किए। नवजात बच्चे की मौत के मामले को लेकर सपा नेता सूरज सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही के पूरे मामले को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को अवगत कराया। अखिलेश यादव ने तत्काल बाराबंकी की पूर्व एमएलसी राजेश यादव को पीड़ित परिवार से मिलने के निर्देश दिए। रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सपा के पूर्व एमएलसी राजेश यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सिराज के परिवार पर जो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है उसके लिए मैं पूरी तरह से सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा हूं। एक तरफ देशभर में आजाद भारत का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजाद भारत के 75 वर्ष बीत चुके हैं। फिर भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का यह हाल है। इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार होगा। किसी ना किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी। अभी मैं यहां पहुंचा हूं। देखा कि यह रो रहे थे। आखिर इस गरीब परिवार का क्या कसूर है। उन्होंने कहा कि किस पर भरोसा किया जाए। डिलीवरी रूम में कोई पुरुष तो जाने पाता नहीं है। कहा कि हम इनकी मदद के लिए आए हैं। पार्टी ने जो आर्थिक सहायता दी है। पूरी पार्टी इनके साथ खड़ी है। हम केवल इनकी मदद कर सकते हैं । सवाल खड़ा किया कि इस मामले में सरकार क्या कर रही है। हम सरकार से सीएमओ को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान सरकार पर जमकर बरसे प्रमुख सचिव के दौरे को लेकर भी सवाल खड़ा किया कहा कि वह जिस जनपद में आए हैं, वहां पर इतनी बड़ी घटना हुई है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही से एक नवजात को जंगली जानवर नोंच डालते हैं और सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर होने का दावा कर रही है।

महेन्द्र

error: Content is protected !!