नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने किया अभ्यास
पुलिस आयुक्त समेत अधिकारियों के सामने पुलिसकर्मियों ने हथियारों पर अजमाए अपने हाथ
कानपुर(हि.स.)। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत कानपुर जनपद में मतदान होना है। चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए पुलिस ने तैयारी शुरु कर दी और शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए हथियारों पर अपने हाथ अजमाये। इस दौरान पुलिस आयुक्त सहित आईपीएस से लेकर पीपीएस सवर्ग के अधिकारी मौजूद रहे।
नगर निकाय का चुनाव जनपद में 11 मई को होना है और प्रशासन अपनी पूरी तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही पुलिस विभाग भी अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने में जुटा हुआ है और रणनीति बनाई जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने पुलिस लाइन में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया।
बवाल होने की स्थिति को कैसे निपटा जाये इस पर अत्याधुनिक हथियारों पर पुलिसकर्मियों ने अपने हाथ अजमाये। इसके साथ ही दंगाइयों व मतदान को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कैसी कार्रवाई की जाये इस पर भी मंथन हुआ। पुलिस आयुक्त ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस चुनाव को लेकर बेहद ही संजीदा है किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। जनपद में नगर निकाय का चुनाव शांतिपूर्ण कराया जाएगा और व्यवधान डालने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
अजय सिंह/बृजनंदन