नगर निकाय चुनाव में वीवीपैट रहित एम-दो ईवीएम का प्रयोग न हो : अमिताभ ठाकुर

लखनऊ (हि.स.)। अधिकार सेना ने उत्तर प्रदेश के आगामी नगर निकाय चुनावों में हो रहे विलम्ब पर ऐतराज जताया है। साथ ही पार्टी ने वीवीपैट रहित ईवीएम का प्रयोग नहीं करने की भी मांग की है।

प्रवक्ता राजेन्द्र मिश्र ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताय कि अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर ने राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश को पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा है कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग ने आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए वीवीपैट रहित पुरानी एम-दो ईवीएम मशीनें मंगवाई हैं। इन मशीनों को अब भारत निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिया है, जिनके द्वारा वीवीपैट सहित एम-थ्री ईवीएम मशीनों का ही प्रयोग किया जा रहा है।

अमिताभ ने आयोग से इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने, किसी भी हाल में वीवीपैट रहित पुरानी एम-दो ईवीएम मशीनों का प्रयोग नहीं करने तथा नगर निकाय चुनावों के लिए मात्र वीवीपैट सहित एम-थ्री ईवीएम मशीनों का ही प्रयोग किये जाने की मांग की है।

दीपक

error: Content is protected !!