नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराए सरकार : कांग्रेस

नई दिल्ली (हि.स.)। कांग्रेस ने मांग की है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराया जाए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि संसद पर राष्ट्रपति का अधिकार है। इस लिए इस उद्घाटन समारोह से राष्ट्रपति को दूर रखना संविधान सम्मत नहीं है। कांग्रेस मांग करती है कि नए संसद भवन का उद्घाटन सरकार देश की राष्ट्रपति से कराए।

शर्मा ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने अपनी संसद को बदला नहीं बल्कि उसे ठीक कराया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, यूके और फ्रांस जैसे विकसित देशों ने भी अपने संसद भवन को बदला नहीं बल्कि उसकी मरम्मत कराकर उसे ठीक कराया। लोकतांत्रिक देश के लिए संसद भवन सिर्फ भवन नहीं होता है। इसी लिए आज तक दुनिया के किसी प्रजातंत्र ने अपनी संसद को नहीं बदला है।

आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग की थी। खड़गे ने ट्वीट कर कहा था कि मोदी सरकार दलित और जनजातीय समुदायों से राष्ट्रपति केवल चुनावी वजहों से बनाती है। उन्होंने कहा कि जब इस नए संसद भवन का शिलान्यास हुआ तो तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया और अब उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के जरिए किए जाने वाले प्रस्तावित उद्घाटन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी आपत्ति जताई थी। कल राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं!

आशुतोष/अनूप

error: Content is protected !!