नई दिल्ली : जो भरा नहीं है भावों से, जो दर्द सुनने को तैयार नहीं,वह हृदय नहीं है पत्थर है – राहुल गांधी

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में कविता लिखकर फिर परोक्ष रूप से केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, ‘जो भरा नहीं है भावों से, जो दर्द सुनने को तैयार नहीं,वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिस ‘सिस्टम’ को जन से प्यार नहीं!’ देश के स्‍वाधीनता संग्राम के दौरान लिखी गई पुरानी कविता को राहुल ने कुछ संशोधन के साथ अपने ट्वीट में स्‍थान दिया है।
इससे पहले, बुधवार को भी राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिये मोदी सरकार पर ‘हमला’ बोला था। कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राहुल गांधी ने सरकार के खिलाफ ट्विटर के जरिए मोर्चा खोलते हुए इसे ‘अंधा सिस्टम’ करार दिया, उन्होंने लिखा था कि एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं है, मदद का हाथ बढ़ाते चलो, इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो। राहुल ने देशवासियों के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन की वकालत की है। राहुल गांधी ने गुरुवार को यानी आज अपने ट्वीट में लिखा, “भारत को फ्री कोविड वैक्सीन मिलनी चाहिए। सभी नागरिकों को नि: शुल्क टीकाकरण प्राप्त कराना होगा। आशा है कि इस बार ऐसा हो सकेगा।”

error: Content is protected !!