नंबर बढ़ाने के लिए खुर्शीद ने दिया खड़ाऊं वाला बयान : जितिन प्रसाद

-कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी

वाराणसी (हि.स.)। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद पर तंज कसा है। मंगलवार को शहर में आये लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि उनके बारे में क्या बताएं, उनको नंबर बढ़ाने हैं। इसकी वजह से वह भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना कर रहे हैं। जितिन प्रसाद यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवाल का जबाब दे रहे थे।

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद अपने इस बयान की वहज से भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा नेताओं की ओर से खुर्शीद को लगातार घेरा जा रहा है।

इसके साथ ही नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट के फैसले से जुड़े सवाल पर जितिन प्रसाद ने कहा कि उच्च न्यायालय का जो फैसला आया है, सरकार उस पर गहनता से विचार करेगी। आगे क्या करना है, इस पर शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा। लोक निर्माण मंत्री ने शहर में आने के बाद भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद विभागीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी की।

श्रीधर

error: Content is protected !!