दो लाख की रंगदारी नहीं देने पर बुजुर्ग को गोली मारी
मेरठ(हि.स.)। किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम असीलपुर में दो लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर एक हिस्ट्रीशीटर ने बुजुर्ग को गोली मार दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपित की तलाश तेज कर दी है।
किठौर थाना क्षेत्र के असीलपुर गांव निवासी आशिक ने बताया कि गुरुवार को उसका बड़ा भाई रेशम मस्जिद से नमाज पढ़कर घर जा रहा था। तभी गांव के हिस्ट्रीशीटर नदीम ने रेशम को गोली मार दी। इसके बाद नदीम धमकी देता हुआ फरार हो गया। नदीम पर मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली आदि जगहों पर कई मुकदमें दर्ज हैं। आशिक ने आरोप लगाया कि हिस्ट्रीशीटर नदीम उसके भाई रेशम से रंगदारी के नाम पर दो लाख रुपये मांग रहा था। रुपये देने से इनकार करने पर हिस्ट्रीशीटर ने रेशम को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने आरोपित की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
कुलदीप/दिलीप