दो दिन बंद रहेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट
प्रादेशिक डेस्क
प्रयागराज। कोविड-19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद हाइकोर्ट 20 व 21 जुलाई को भी बंद रहेगा। इन दोनों दिन मुकदमों की मैनुअली व ई-फाइलिंग भी नहीं होगी। 22 जुलाई से केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई होगी। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर लिया है। 22 जुलाई से केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था पूर्व में जारी हाईकोर्ट के विभिन्न गेटों व मैदान के पवेलियन और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित आठ सुविधा केंद्रों से हो सकेगी। गत सप्ताह भी कोविड-19 संक्रमण के कारण हाईकोर्ट को बंद रखा गया था। चीफ जस्टिस की ओर से जारी आदेश के अनुसार 20 व 21 जुलाई को जिन मुकदमों की सुनवाई होनी थी, उनकी अब 22 व 23 जुलाई को सुनवाई होगी। इसी प्रकार 15, 20 व 21 जुलाई को सूचीबद्ध मुकदमों की सुनवाई अब 27, 28 व 29 जुलाई को और 22, 23 व 24 जुलाई को सूचीबद्ध मुकदमों की सुनवाई अब 30, 31 जुलाई व चार अगस्त को होगी।रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार 20 व 21 जुलाई को हाईकोर्ट के न्यायिक व प्रशासनिक अनुभागों में भी कार्य नहीं होगा।