दो दिनों से हो रही बरसात, फुहारें दे रहीं सुकून

– अभी तीन-चार दिन ऐसे ही मौसम बने रहने का अनुमान : मौसम विभाग

गोरखपुर (हि.स.)। जिले में दो दिन से मंडरा रहे बादल मंगलवार की शाम से बुधवार सुबह तक झूम कर बरसे। इससे जहां मौसम सुहाना बना हुआ है, वहीं लोगों को गर्मी से निजात मिली है और तापमान में कमी महसूस हो रही है। फुहारें अब भी जारी हैं।

मंगलवार को दिन भर बादल मंडराते रहे। बदलों की आवाजाही से दिन भर सुकून रहा। शाम होते ही झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी। बरसात का यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा।

बरसात की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। जल निकासी के प्रबंध बौने साबित होने लगे, लेकिन कुछ ही घंटों में बरसात का पानी शहर के अनेक हिस्सों से निकल गया और लोगों को राहत मिली।

पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने से दिन के तापमान में कमी महसूस की गयी। बरसात का यह सिलसिला बुधवार की सुबह तक चलता रहा। रिमझिम फुहारें सबको सुकून देने वाली हैं। फुहारों का सिलसिला अभी जारी है। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि अभी तीन-चार दिन ऐसे ही मौसम बने रहने का अनुमान है।

डॉ. आमोदकांत/मोहित

error: Content is protected !!