दो दिनी दौरे पर गोंडा पहुंचीं नोडल अधिकारी

बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटा, शासकीय योजनाओं का किया समीक्षा

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। प्रदेश की महानिरीक्षक निबंधन व जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा ने बुधवार को जिले की कर्नलगंज तहसील के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम नकहरा, गौरा सिंहपुर का निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात किया तथा बाढ़ राहत सामग्री एवं डिग्निटी किट का वितरण किया। बाद में उन्होंने कलेक्ट्रेट में स्थापित बाढ़ राहत कन्ट्रोल रुम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्टर को चेक किया और कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का बराबर मॉनिटरिंग करते रहें, ताकि बाढ़ से ग्रामीणों को कोई समस्या न होने पाये। नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट में बाढ़ अतिवृष्टि की आपदा से निपटने हेतु बचाव व राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने उद्यान, बिजली, पशुपालन, स्वास्थ्य, खनन, कृषि, पंचायती राज आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं तथा मदरसों के सर्वे, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र ग्रामीणों तक जरूर पहुंचाया जाय। अधिकारी यह भी ध्यान रखें कि अपने-अपने विभाग से संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का बराबर मानीटिरिंग करते रहें। वहीं बैठक के अंत में नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं दवा वितरण जरूर कराएं ताकि ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों से समस्या न होने पाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा विनोद कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, अपर उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, एक्सईएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, एक्सईएन सीडी-1 लाल जी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.. रविंद्र सिंह राठौर, जिला कृषि अधिकारी, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, उपनिबंधक सुधा यादव, वन विभाग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढें : आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!