दो करोड़ की लागत से होगा कुशीनगर के गांधी चौक का सुंदरीकरण

-दो करोड़ खर्च करेंगे नगरपालिका परिषद व विद्युत विभाग

कुशीनगर (हि.स.)। तीन माह से लंबित गांधी चौक का सुंदरीकरण कार्य अब पटरी पर आता दिख रहा है। कार्य के लिए नगरपालिका ने 42 लाख, विद्युत विभाग ने 1.25 करोड़ एवं 1.70 करोड़ के अलग-अलग आगणन जिलाधिकारी को स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया है। स्वीकृति व बजट प्राप्त होते ही विभाग कार्य शुरू करा देगा।

सुंदरीकरण कार्य में सबसे बड़ा पेंच विद्युत लाइन शिफ्टिंग का था। पूर्व में विभाग ने अंडरग्राउंड शिफ्टिंग के लिए 1.70 करोड़ की योजना बनाई थी, जिस पर जिलाधिकारी ने असहमति जताई थी। विभाग अब पोल शिफ्ट करेगा, जिस पर 1.25 करोड़ खर्च आ रहा है। रोडवेज-गांधी चौक-अमिय चौक की इस योजना में लाइन शिफ्टिंग न होने से सुंदरीकरण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। इस कार्य के लिए कसाडा विद्युत विभाग को धन उपलब्ध करा रहा है। दूसरा पेंच यह फंस रहा था कि लोक निर्माण विभाग सड़क का कार्य कराने को इस कारण तैयार नहीं हो रहा था कि सड़क कार्यक्षेत्र में नहीं आ रही थी। अब जिला प्रशासन एनओसी हासिल कर नगरपालिका से कार्य कराएगा। नगरपालिका ने शिफ्टिंग कार्य पूरा होते ही सुंदरीकरण का कार्य शुरू करने की योजना बनाई है। टू लेन सड़क, पाथ-वे, ड्रेनेज कार्य के लिए 36 लाख का आगणन तैयार किया है। सुंदरीकरण कार्य के तहत 50 विक्टोरियन लाइट लगाने के लिए कसाडा 20 लाख खर्च करेगा।

अधिशासी अधिकारी नगरपालिका प्रेमशंकर गुप्त ने बताया कि लाइन शिफ्टिंग हुए बगैर सुंदरीकरण कार्य शुरू नही हो सकता। योजना बना ली गई है। कार्य हो जाने से ट्रैफिक व्यवस्थित होगा व जाम से मुक्ति मिलेगी।

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता आर के सिंह का कहना है कि अंडरग्राउंड विद्युत लाइन शिफ्टिंग में ज्यादा समय लगने की बात कही जा रही है। जबकि ऐसा नही है। वैसे शिफ्टिंग के लिए दोनों प्रस्ताव डीएम को भेजे गए हैं। सहमति के अनुरूप कार्य कराया जाएगा।

गोपाल

error: Content is protected !!