देश में पिछले 24 घंटे में 5 लाख 28 हजार से ज्यादा किए गए कोरोना टेस्ट
एक ही दिन में किए गए टेस्ट का सबसे अधिक आंकड़ा
नई दिल्ली। देश में जहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं इसका पता लगाने के लिए किए जा रहे टेस्ट भी अब अधिक संख्या में किए जा रहे हैं। आईसीएमआर ने पिछले 24 घंटे में 5 लाख 28 हजार से ज्यादा टेस्ट किए हैं, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है।आईसीएमआर के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 5,28, 082 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही देश में अबतक कुल 1,73,34,885 टेस्ट किए जा चुके हैं। आईसीएमआर के सरकारी लैब में ही चार लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं।आईसीएमआर देश भर में टेस्ट करने के लिए लैब की संख्या को भी बढ़ा रहा है। मौजूदा समय में देश में लैब की संख्या बढ़ाकर 1310 कर दी गई हैं, जिसमें 906 सरकारी लैब और 404 निजी लैब शामिल हैं।