देश में कोरोना के 4,435 नए मरीज, 24 घंटे में 11 की मौत

नई दिल्ली (हि.स.)। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,435 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 11 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 2,508 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,79,712 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23,091 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.38 प्रतिशत है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,979 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,31,086 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.21 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

विजयालक्ष्मी

error: Content is protected !!