देश में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 48 लाख के पार


 नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 48 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 92 071 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 48, 46, 428 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1,136 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 79,722 तक पहुंच गई है। 
सोमवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 9,86,598 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से अबतक 37,80,108 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 77.99 प्रतिशत हो गया है। 
24 घंटों में किए गए 9 लाख से अधिक टेस्ट
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 09,78,500 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अबतक 5,72,39,428 सैंपल की जांच की जा चुकी है। 
 

error: Content is protected !!