देवरिया : टहलने निकले युवक का शव मिला, हत्या की आशंका
– सलेमपुर के रामपुर बुजुर्ग मोड़ के पास खून से लथपथ शव मिला
– मौके पर पहुंच पुलिस ने शुरू की छानबीन
देवरिया(हि.स.)। देवरिया जिले में कोतवाली सलेमपुर के रामपुर बुजुर्ग मोड़ के पास खून से लथपथ ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव के प्रधान के बेटे का शव मिला है। परिजन युवक की हत्या होने की बात करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। परिजनों के मुताबिक भोर में युवक घर से टहलने के लिए निकला था।
कोतवाली थाना क्षेत्र के महदहां गांव के जय नारायण यादव ग्राम प्रधान हैं। उनका बेटा धर्मेंद्र उर्फ मंटू यादव (28) वर्ष बुधवार की भोर में घर से टहलने के लिए निकला। जब 9 बजे तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए।
गांव के बाहर सलेमपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर रामपुर मोड़ के सामने एक गुमटी के पीछे कुछ लोगों ने एक युवक का शव देखा। उसके सिर और बाई बांह पर गंभीर चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंचे परिजन ने उसकी पहचान की और पुलिस को सूचना दी। परिजन युवक की हत्या करने की बात कह रहे हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है।
डा. आमोदकांत/राजेश तिवारी